Entertainment

Mahesh Sharma:’सनम बेवफा’ फेम मशहूर संगीतकार महेश शर्मा का निधन, 71 की उम्र में ली अंतिम सांस – Film Sanam Bewafa Famous Music Composer Mahesh Sharma Passes Away

film Sanam Bewafa Famous music composer mahesh sharma passes away

मशहूर संगीतकार महेश शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सनम बेवफा, चांद का टुकड़ा, नजर के सामने, बलवान और खलनायिका जैसी फिल्मों में बेहतरीन म्यूजिक देने वाले मशहूर संगीतकार महेश शर्मा का निधन हो गया है। उन्होंने लंबी बीमारी के बाद 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वह बॉलीवुड की दिग्गज संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल में से प्यारेलाल के भाई थे। उन्होंने अपने बेहतरीन म्यूजिक से गानों और फिल्मों को अमर कर दिया है। बता दें कि महेश शर्मा ने अपने मित्र किशोर शर्मा के साथ मिलकर इक्के पे इक्का, चांद का टुकड़ा, बलवान, एक ही रास्ता, कमसिन, नजर के सामने जैसी कई फिल्मों को अपने संगीत से सुपरहिट बनाया।

रिज डाइम का महेश शर्मा से था गहरा नाता

दिवंगत संगीतकार की पारिवारिक मित्र रिज डाइम ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा कि महेश जी उनको बेटी की तरह मानते थे। उनके बेटे गुरु शर्मा न महेश शर्मा के निधन की जानकारी फोन पर दी थी। रिज डाइम ने कहा कि उनसे मेरा गहरा रिश्ता था। कार्यक्रम आयोजित करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। हालांकि तब उनकी तबीयत सही नहीं थी, इस वजह से उन्होंने घर पर बुलाकर यह पुरस्कार दिया था। 

इसे भी पढ़ें- Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को-एक्ट्रेस गैल गैडोट को सिखाई तेलुगू, मजेदार वीडियो आया सामने

इस फिल्म से हुए मशहूर

मनु शर्मा और गुरु शर्मा उनके दोनों बेटे भी जाने-माने संगीतकार हैं। महेश एक वायलिन वादक भी थे, उनके भाई-बहनों में प्यारेलाल, नरेश शर्मा, आनंद शर्मा, गणेन शर्मा और गोरख शर्मा शामिल थे। सलमान खान अभिनीत फिल्म सनम बेवफा ने महेश को काफी प्रसिद्धि मिली थी, जिन्होंने किशोर के साथ फिल्म का संगीत तैयार किया था। उनके ‘चूड़ी मजा ना देगी, कंगन मजा ना देगा’ जैसे गाने बहुत लोकप्रिय थे और आज भी पसंद किए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button