Top News

Gujarat:सूरत में बनाए जा रहे राम मंदिर के मॉडल, अब तक मिल चुके हैं 300 से अधिक ऑर्डर – A Charitable Organisation In Surat Makes Models Of Ram Temple In Ayodhya

A charitable organisation in Surat makes models of Ram Temple in Ayodhya

सूरत में बनाए जा रहे राम मंदिर के मॉडल
– फोटो : ANI

विस्तार


अयोध्या में बन रहा भगवान रामलला का मंदिर अगले साल तक भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में भक्तों में इसे लेकर उत्साह देखा जा सकता है। भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए गुजरात के सूरत में परेश पटेल राम मंदिर का मॉडल तैयार कर रहे हैं। यह मॉडल एक दूसरे को दिवाली के उपहार के रूप में लोग दे सकेंगे। 

पक्षियों को बचाने का भी प्रयास

हंस आर्ट से जुड़े परेश पटेल ने बताया कि हमारा संगठन पक्षियों के लिए घर बनाता है। साथ ही उन्हें बचाने के लिए अभियान भी चलाते हैं। इस उद्देश्य के लिए, हम पक्षियों के लिए मुफ्त में पक्षी घर और घड़े वितरित करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राम मंदिर के सपने को साकार किया। इसलिए हमने भी फैसला किया कि हम इसका मॉडल तैयार करेंगे।

अब तक मिले इतने ऑर्डर

पटेल ने कहा कि इस दिवाली संगठन ने कुछ अलग करने का सोचा इसलिए हम लोग राम मंदिर के तर्ज पर राम मंदिर मॉडल बना रहे हैं ताकि लोग इसे दिवाली के उपहार के तौर पर अपने परिवार और दोस्तों को दे सकें। अभी तक इस राम मंदिर मॉडल के लिए 300 से 400 ऑर्डर मिल चुके हैं।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button