Parliament Live:अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी बैठक में मौजूद – Parliament Session Live No Confidence Motion Discussion Rahul Gandhi Pm Modi In Lok Sabha News Updates
संसद का मानसून सत्र
– फोटो : Amar Ujala
खास बातें
संसद के निचले सदन लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इससे पहले संसद भवन में भाजपा के संसदीय दल की बैठक हो रही है। पीएम मोदी भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी संसद भवन पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष के सवालों का सामना करने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि आज से लेकर तीन दिनों तक यानी 10 अगस्त तक लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। जिसमें सरकार के मुखिया होने के नाते पीएम मोदी विपक्ष के सवालों के जवाब देंगे। इस दौरान मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।
लाइव अपडेट
09:46 AM, 08-Aug-2023
Parliament LIVE: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी बैठक में मौजूद
संसद भवन में भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू
#WATCH | Delhi | Parliamentary Party meeting of the BJP is underway. Prime Minister Narendra Modi is also present at the meeting.
Discussion on the No Confidence Motion will begin in Lok Sabha today. pic.twitter.com/61Cagjela5
— ANI (@ANI) August 8, 2023