Sports

Para Badminton:चार देशों के पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भगत-सुकांत की जोड़ी ने किया कमाल, जीता स्वर्ण पदक – Pramod Bhagat-sukant Kadam Duo Won Gold Medal In Para Badminton Tournament Of Four Countries

Pramod Bhagat-Sukant Kadam duo won gold medal in Para Badminton tournament of four countries

स्वर्ण पदक के साथ प्रमोद भगत और सुकांत कदम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दुनिया की नंबर एक पुरुष युगल टीम प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने इंग्लैंड के शेफील्ड में चार देशों के पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एसएल-3, एसएल-4 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। भगत ने एकल एसएल-3 वर्ग में भी रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा मिश्रित युगल एसएल-3, एसयू-5 वर्ग में मनीषा रामदास के साथ रजत पदक जीता। कदम ने एकल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक जीता। 

भगत और कदम ने भारत के ही दीप रंजन बिसोयी और मनोज सरकार को 21-17, 21-17 से हराकर स्वर्ण हासिल किया। एकल में भगत इंग्लैंड के डेनियल बेथेल 8-21, 10-21 से हार गए। मिश्रित युगल में भगत और रामदास को इंडोनेशिया के हिकमत रमदानी और लीनी ने 21-17, 21-17 से हराया। 

भगत ने कहा, ”युगल के नतीजे से मैं खुश हूं लेकिन एकल और मिश्रित युगल से नहीं। इस साल बेथेल ने मुझे काफी चुनौती दी है और उन्हें हराने के लिए खेल में सुधार करना होगा।” कदम को सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान ने 17-21, 21-15, 21-16 से हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button