Section 84:स्वास्तिका ने ‘सेक्शन 84’ में अमिताभ संग काम करने का अनुभव किया साझा, बोलीं- मैं शूटिंग के समय… – Section 84 Actress Swastika Mukherjee Say I Was Nervous During Shooting With Amitabh Bachchan In Film Read
एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा,”मैं खुद को हल्की भूमिकाओं के साथ सहज नहीं देखती हूं। ‘कला’ के लिए मुझे एक गहरे भावनात्मक सीन में उतरना पड़ा था। यह एक बड़ी चुनौता से कम नहीं थी, फिर भी मैं अपने इस किरदार से पूरी तरह संतुष्ट थी।”
उन्होंने आगे बताते हुए कहा, ”मैंने अपने फैसलों में कभी जल्दबाजी नहीं की। मैं एक साल में पांच औसत दर्जे की फिल्में करने की बजाय एक ही उच्च-गुणवत्ता वाला प्रोजेक्ट शुरू करना पसंद करूंगी। मेरे लिए जोर गुणवत्ता पर है, मात्रा पर नहीं।”
एक्ट्रेस बिग बी की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 84 में अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। अमिताभ बच्चन की इस आगामी कोर्टरूम ड्रामा में बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी, निम्रत कौर और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं। अभिनेत्री ने इस फिल्म में पहली बार महानायक के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा,”अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग के दौरान मैं घबराई हुई थी।”