Sports

Badminton:जीपीबीएल के दूसरे सत्र के ड्रॉफ्ट में सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिथुन, 27 अगस्त से होगा टूर्नामेंट – Badminton: Mithun Became Most Expensive Player In Gpbl Second Season Draft, Tournament Starts From 27th August

Badminton: Mithun became most expensive player in GPBL second season draft, tournament starts from 27th august

मिथुन मंजूनाथ
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ ग्रां प्री बैडमिंटन लीग (जीपीबीएल) के दूसरे सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे अधिक रकम हासिल करने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे। इस लीग का आयोजन यहां 27 अगस्त से नौ सितंबर तक होगा। बंगलूरू के 25 साल के इस खिलाड़ी ने कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ओपन में दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी लोह कीन यू को हराया था।

मिथुन को टीम में शामिल करने के लिए बंगलूरू टाइगर्स ने भी पूरा जोर लगाया लेकिन चेन्नई सुपरस्टार्स ने इस खिलाड़ी के लिए 14.5 लाख रुपये बोली लगाकर बाजी मार ली। मिथुन आइकन वर्ग के खिलाड़ियों में शामिल थे जिनका आधार मूल्य आठ लाख रुपये था। लीग में शामिल टीमों को दो से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प दिए जाने के बाद 15 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का भी चयन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button