Top News

Parliament Live:लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित – Parliament Session Live News Updates Delhi Services Bill Move To Rajya Sabha Rahul Gandhi Membership Restores

11:41 AM, 07-Aug-2023

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्ष के हंगामे के बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्षी सांसद राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। 

11:38 AM, 07-Aug-2023

सोनिया गांधी संसद भवन पहुंच चुकी हैं। ऐसी खबरें हैं कि राहुल गांधी भी संसद सदस्यता बहाल होने के बाद आज लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं। 

11:37 AM, 07-Aug-2023

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर क्या बोले कार्ति चिदंबरम

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि हम सदन में उनका स्वागत करेंगे और इससे हम मजबूत होंगे। कल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। राहुल गांधी के आने से हमारे इस तर्क को बल मिलेगा कि इस सरकार ने भारत का विश्वास खो दिया है। हम इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि राहुल गांधी कल अविश्वास प्रस्ताव में शिरकत करेंगे। 

11:05 AM, 07-Aug-2023

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। 

10:48 AM, 07-Aug-2023

‘विधेयक का हरसंभव विरोध करेंगे’- राघव चड्ढा

आप सासंद राघव चड्ढा का कहना है कि ‘आप और INDIA गुट दिल्ली सेवा विधेयक का हरसंभव विरोध करेंगे। हम इस विधेयक को विधायी प्रक्रिया के साथ ही न्यायिक प्रक्रिया के द्वारा भी रोकेंगे। यह दिल्ली के दो करोड़ लोगों को गुलाम बनाने वाला विधेयक है, जिससे दो करोड़ लोगों का वोट देने का अधिकार खत्म हो जाएगा।’

10:36 AM, 07-Aug-2023

Parliament LIVE: लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल

लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने बीती चार अगस्त को मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई थी, जिसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया था। बता दें कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की संसद सदस्यता आज भी बहाल नहीं होने पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की योजना बना रही थी। हालांकि लोकसभा सचिवालय ने आज ही सदस्यता बहाल कर दी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button