Top News

Kerala Assembly:आज से शुरू होगा केरल का विधानसभा सत्र; पांच दशकों में पहली बार ओमान चांडी नहीं होंगे मौजूद – Kerala Assembly Session Will Start From Today Update News In Hindi

Kerala assembly session will start from today update news in hindi

केरल विधानसभा
– फोटो : ANI

विस्तार


केरल का विधानसभा सत्र आज यानी सात अगस्त (सोमवार) से शुरू होगा। राज्य के पूर्व सीएम ओमान चांडी की मृत्यु के बाद राज्य विधानसभा का यह पहला सत्र है। सत्र शुरू होने से पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।  विधानसभा के इस सत्र में सदन में राज्य के वित्तीय संकट सहित वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और हंगामा होने की संभावना है।

होंगी कुल 10 बैठकें

केरल विधानसभा के इस सत्र में सदन की दस बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे ओमन चांडी को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी। वे दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे थे। बीते माह बेंगलुरु में उनका निधन हो गया था।

पांच दशकों से भी ज्यादा समय में पहली बार सदन में नहीं होगें चांडी 

गौरतलब है कि पिछले पांच दशकों से अधिक समय में यह सदन का पहला ऐसा सत्र होगा, जब ओमान चांडी विधानसभा में मौजूद नहीं रहेंगे। वे पिछले 53 वर्षों से कोट्टायम जिले के पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र का सदन में प्रतिनिधित्व करते थे। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button