Congress:कांग्रेस ने कई राज्यों में नियुक्त किए चुनाव पर्यवेक्षक, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी – Congress Appoints Meenakshi Natarajan Poll Observer For Telangana Sirivella Prasad For Chhattisgarh
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Twitter
विस्तार
कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में आने वाले विधानसभा के लिए चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना में और सिरिवेला प्रसाद को छत्तीसगढ़ में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।
मीनाक्षी नटराजन और प्रसाद की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। पिछले हफ्ते, नटराजन को छत्तीसगढ़ के लिए, जबकि प्रसाद को तेलंगाना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।
इन दोनों राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस पहले से ही छत्तीसगढ़ में सत्ता में है, जहां वह अपनी सरकार दोहराना चाहती है। तेलंगाना में कांग्रेस भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से नियंत्रण छीनने की कोशिश कर रही है।