Entertainment
Kajol:काजोल के लिए ‘मील का पत्थर’ था नोयेनिका का किरदार, ‘द ट्रायल’ के रोल पर अभिनेत्री ने खुलकर की बात – Kajol Talks About Her Character In The Trial Actress Said She Has Lot Of Milestones Noyonika Is Latest One
द ट्रायल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड में अपनी चुलबुली अदा के लिए मशहूर अभिनेत्री काजोल ने हाल ही में ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। ‘द ट्रायल’ में नोयोनिका का दमदार किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाली काजोल ने हाल ही में अपने इस रोल के बारे में खुलकर बात की है। काजोल जहां एक तरफ अपने चुलबुले अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं, वहीं इस सीरीज में अभिनेत्री एक बहुत ही सीरियस रोल में दिखाई दीं। ऐसे में उनका कहना है कि यह किरदार उनके लिए एक माइलस्टोन है।