Entertainment
Akshara Singh:भोजपुरी सिंगर प्रियंका के साथ स्टेज पर हुई बदतमीजी, तो अक्षरा सिंह ने आयोजकों पर निकाली भड़ास – Singer Priyanka Singh Was Publicly Misbehaved With At Gopalganj Thave Festival Akshara Singh Came In Support
प्रियंका सिंह, अक्षरा सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फैंस और एक कलाकार के बीच एक खास रिश्ता होता है। फैंस अपने चहेते सितारे की एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन कईं फैंस ऐसे होते हैं जिनकी वजह से कलाकारों को तकलीफ उठानी पड़ती है। हाल ही में भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से उन्हें सरेआम फूट फूटकर रोना पड़ा।