Entertainment

Bipasha Basu:बेटी देवी को लेकर बिपाशा का छलका दर्द, बोलीं- दिल में थे दो छेद सर्जरी के लिए करण नहीं थे राजी – Bipasha Basu Reveals Karan Singh Grover Was Not Ready For Daughter Devi Heart Surgery Read Here In Detail


बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। मगर एक्ट्रेस मीडिया की सुर्खियों में अक्सर छाई रहती हैं। बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने शादी के छह साल बाद पिछले साल अपनी बेटी देवी का स्वागत किया है। वहीं, अब एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बेटी के दिल में छेद था।



जी हां, एक्ट्रेस ने नेहा धूपिया के साथ लाइव चैट के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बेटी देवी के दिल में दो छेद थे। वह जन्म से ही वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) से पीड़ित थीं। तीन महीने बाद देवी की सर्जरी हुई थी।  अभिनेत्री ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, “हमारी जर्नी नॉर्मल पैरेंट्स से बिल्कुल अलग रही। यह उस मुस्कान से कहीं अधिक कठिन है, जो अभी मेरे चेहरे पर है। मैं नहीं चाहूंगी कि किसी मां के साथ ऐसा हो। मुझे बेटी के जन्म के तीसरे दिन पता चला था कि उसके दिल में दो छेद हैं। मैंने सोचा था कि मैं इसे शेयर नहीं करूंगी, लेकिन मैं इसे बता रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत सारी मांएं हैं, जिन्होंने इस यात्रा में मेरी मदद की।”

 


बिपाशा बसु ने आगे बताया कि जैसे ही उन्हें और करण को इस बारे में पता चला, दोनों को काफी गहरा शॉक लगा था। उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में अपनी फैमली को नहीं बताया था। एक्ट्रेस ने कहा “हमें समझ नहीं आ रहा था कि वीएसडी क्या है। यह वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष है। हम एक बहुत बुरे फेज से गुजरे। हमने इस बारे में अपनी फैमिली से डिस्कस नहीं किया। हम दोनों ही बिल्कुल ब्लैंक हो गए थे। हम सेलिब्रेट करना चाहते थे, लेकिन हम सुन्न थे। शुरुआती पांच महीने हमारे लिए बहुत कठिन रहे, लेकिन देवी पहले दिन से शानदार रही।”


एक्ट्रेस ने आगे बताया कि छेद बड़ा होने की वजह से देवी की तीन महीने के भीतर सर्जरी करनी पड़ी। उन्होंने कहा, “हमें बताया गया कि हर महीने हमें यह जानने के लिए स्कैन कराना होगा कि यह अपने आप ठीक हो रहा है या नहीं, लेकिन छेद बड़ा होने की वजह से हमें बताया गया कि सर्जरी करानी जरूरी है और सर्जरी तब करना सबसे अच्छा होता है, जब बच्चा तीन महीने का हो जाए। आप एक बच्ची का ओपन हार्ट सर्जरी कैसे कर सकते हैं? ये सोचकर आप बहुत दुखी और बोझिल महसूस करते हैं।”

Sunny Deol: सीमा हैदर और अंजू की कहानी से जुड़ाव महसूस नहीं कर पा रहे सनी देओल, बोले- पहले और अब में…


बिपाशा ने अपना दर्द बयां करते हुए आगे बताया कि मैंने और करण ने बच्ची के नेचुरल ठीक होने का इंतजार किया। मगर पहले और दूसरे महीने में हमें इसका कोई रिजल्ट नहीं मिला, जिसके बाद बिपाशा ने मन बना लिया कि वह अपनी बेटी की सर्जरी करवाएंगी, लेकिन उनके पति करण इसके लिए तैयार नहीं थे। मगर अंत में करण ने इसके लिए हामी भरी और देवी की सर्जरी  6 घंटे चली। सर्जरी कामयाब साबित हुई और अब बिपाशा की नन्ही परी ठीक हैं।

यह भी पढ़ें- Bollywood: अपने ही दोस्त पर दिल हार बैठे थे ये बॉलीवुड सितारे, आज एक-दूजे के हमसफर बनकर निभा रहे हैं साथ


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button