Entertainment

Shraddha Kapoor:इन दो शख्सियत की बायोपिक में काम करने की श्रद्धा ने जताई इच्छा, एक से है गहरा कनेक्शन – Shraddha Kapoor Expresses Her Wish To Play Lata Mangeshkar Padmini Kolhapure On Screen Say It Is A Big Aim


बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बी-टाउन की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया है। साल 2013 में आई आदित्य रॉय कपूर स्टारर आशिकी 2 से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद एक्ट्रेस हैदर, हसीना पारकर जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उनसे पूछा गया कि अगर उन्हे किसी बायोपिक में काम करने का मौका मिले तो अभिनेत्री किसकी बायोपिक में काम करना चाहेंगी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो मैं दिग्गज गायिका लता मंगेशकर और अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बायोपिक में काम करना चाहूंगी।



एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनी, जहां एक्ट्रेस ने अपने फैंस के सवालों के जवाब देते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है। एक फैन ने उनसे पूछा कि वह किस ऐतिहासिक शख्सियत की बायोपिक में उनका किरदार निभाना चाहेंगी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह महान गायिका लता मंगेशकर और अपनी चाची अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे का किरदार निभाना चाहेंगी।

 


वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखरी बार तू झूठी मैं मक्कार में देखा गया था ,जहां उन्होंने पहली बार रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था। वहीं एक्ट्रेस जल्द ही स्त्री 2 में दिखाई देंगी, जो उनकी 2018 की हॉरर कॉमेडी, स्त्री की बहुप्रतीक्षित सीक्वल है। फिल्म के सीक्वल में श्रद्धा एक बार फिर राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना के साथ नजर आएंगी।

 


अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही स्त्री 2 का पहला शेड्यूल हाल ही में मध्य प्रदेश के चंदेरी में पूरा किया गया था। फिल्म में श्रद्धा और राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे शानदार कलाकार हैं।

 


बता दें कि यह भी कहा जा रहा है कि श्रद्धा मोस्ट वांटेड नाम की एक फिल्म में साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर सकती हैं। स्त्री 2 के अलावा एक्ट्रेस चालबाज इन लंदन भी नजर आएंगी।

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button