Amrit Bharat Station:पीएम मोदी आज लाॅन्च करेंगे अमृत भारत स्टेशन योजना, 508 स्टेशनों का होगा नवीनीकरण – Amrit Bharat Station Scheme Launch By Pm Modi Revamp Of 508 Railway Stations News Updates
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : PTI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना को ऑनलाइन लॉन्च करेंगे। एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण वाली इस योजना के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें इलाके के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। रेलवे अधिकारी केंद्र सरकार के नए भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता को दोहराएंगे। इन स्टेशनों पर इस भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री 508 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों के शुभारंभ के साथ पूरे भारत में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्घाटन करेंगे। इनमें से 71 रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे जोन में हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने दिल्ली कैंट, दिल्ली सब्जी मंडी और नरेला में कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
जिस तरह से लोग प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हैं, इसी तरह से स्टेशन पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर रेलवे की पूरी योजना से लोग अवगत होंगे। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी के अनुसार, विश्व के सबसे बड़े और व्यस्ततम रेलवे नेटवर्क्स में से एक है, जो देश के हजारों शहरों और नगरों को परस्पर जोड़ते हुए लाखों लोगों को यातायात का एक महत्वपूर्ण साधन उपलब्ध कराता है। पिछले नौ वर्षों से भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों की पुनर्सज्जा, नई रेलवे लाइनें बिछाने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण और यात्रियों एवं परिसंपत्तियों की संरक्षा को बढ़ाने जैसी व्यापक गतिविधियां शामिल हैं।
योजना का उद्देश्य
- स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास
- शहर के दोनों छोरों का एकीकरण
- स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास
- आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान
- बेहतर यातायात व्यवस्था और इंटरमोडल इंटीग्रेशन
- मार्गदर्शन के लिए एक-समान और सहायक सूचक चिन्ह
- मास्टर प्लान में उचित संपत्ति विकास का प्रावधान
- लैंडस्केपिंग, स्थानीय कला और संस्कृति