Kerala:भगवान गणेश पर टिप्पणी को लेकर नहीं थम रहा विवाद, भाजपा निकालेगी जुलूस, सीपीआईएम बोली यह Rss का एजेंडा – Controversy Over Comment On Lord Ganesh Continues Bjp Will Take Out A Procession Cpi M Says It Is Rss Agenda
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
भगवान गणेश पर केरल विधानसभा अध्यक्ष एएन शमसीर की हालिया टिप्पणी पर विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। केरल में विपक्षी पार्टी भाजपा ने शनिवार को घोषणा की कि वह 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम में विधानमंडल परिसर में ‘नामजाप जुलूस निकालेगी। भाजपा ने तब तक लगातार विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है, जब तक कि केरल विधानसभा अध्यक्ष एएन शमसीर माफी नहीं मांग लेते।
केरल के सबसे उत्तरी जिले कासरगोड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि पार्टी तब तक अपना मजबूत आंदोलन जारी रखेगी जब तक कि शमसीर अपनी टिप्पणी वापस लेते हुए माफी नहीं मांग लेते। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा आठ अगस्त को विधानसभा तक विरोध मार्च निकालेगा। भाजपा 10 अगस्त को विधानसभा परिसर के सामने नामजप (मंत्र जाप) जुलूस निकालेगी।
इस बीच, लोक निर्माण मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने टिप्पणी विवाद पर भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि इस मुद्दे के नाम पर अब राज्य में संघ परिवार आरएसएस के एजेंडे को लागू करने का प्रयास चल रहा है। निहित स्वार्थों का एजेंडा इस मुद्दे पर केरल समाज में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना है। साथ ही स्पीकर को समर्थन देते हुए रियास ने कहा कि शमसीर ने किसी भी धार्मिक समुदाय की मान्यताओं के खिलाफ नहीं बोला।