Entertainment

Chandramukhi 2:’चंद्रमुखी 2′ से कंगना रणौत का पहला लुक जारी, शाही अंदाज में दिखे एक्ट्रेस के तीखे तेवर – Chandramukhi 2 Kangana Ranaut First Look Release See The Powerful Glimpse Of Bollywood Queen


कंगना रणौत बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन हैं। वह अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर बोलती नजर आ जाती हैं। कंगना अपने बयानों की तरह अपनी फिल्मों को लेकर भी मशहूर हैं। बीते काफी समय से कंगना रणौत चंद्रमुखी 2 को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म से अभिनेता राघव लॉरेंस का पहला लुक रिवील हुआ था। इसके बाद फैंस को कंगना रणौत के पहले लुक का इंतजार कर रहे थे। फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। मेकर्स ने चंद्रमुखी 2 से कंगना रणौत का पहला लुक रिवील कर दिया है, जिसमें वह रानी के रूप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। 



कंगना का लुक साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘सुंदरता और पोज जो अनायास ही हमारा ध्यान खींच लेती है! पेश है चंद्रमुखी2 से चंद्रमुखी के रूप में कंगना रणौत का ईर्ष्यापूर्ण, प्रभावशाली और भव्य पहला लुक।’ मेकर्स ने अलग-अलग भाषाओं में फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसमें कंगना का शाही अंदाज देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म रिलीज को लेकर भी घोषणा की है। मेकर्स ने बताया है कि यह फिल्म गणेश चतुर्थी के खास मौके पर रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें- Rashmika Mandanna: इस एक्टर संग रश्मिका ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी? बोलीं- मैं उनकी दीवानी हूं

 


बता दें कि कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म चंद्रमुखी से कंगना के लुक की टीजर के रूप में एक झलक शेयर की थी। जिसमें कंगना रणौत की पुरानी फिल्मों को लेते हुए अंत में चंद्रमुखी 2 से मेकर्स ने उनकी बस आंखों की एक झलक शेयर की थी। इस ग्लिम्प्स को शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने ये बताया था कि कंगना का ‘चंद्रमुखी-2’ से पहला लुक आज शनिवार को 11 बजे रिलीज किया जाएगा।


इसको शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, ‘अब इंतजार खत्म हो रहा। क्वीन जो हमारे दिलों पर अपनी बोल्डनेस, ब्यूटी और किरदार से सालों से राज कर रही हैं, अब वह वापस आ रही हैं। कंगना रनोट के फर्स्ट लुक को देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें, कल 11 बजे तक।’


बता दें कि ‘चंद्रमुखी 2’ साल 2005 में पी. वासु द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आए थे। पी. वासु ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button