Entertainment

Mark Margolis Death:’ब्रेकिंग बैड’ फेम स्टार मार्क मार्गोलिस का निधन, ब्रायन क्रैंस्टन ने दी श्रद्धांजलि – Mark Margolis Death Breaking Bad Star Died Thursday At A New York Hospital Following A Short Illness

Mark Margolis Death Breaking Bad star died Thursday at a New York hospital following a short illness

मार्क मार्गोलिस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


‘ब्रेकिंग बैड’ फेम एक्टर मार्क मार्गोलिस का निधन हो गया है। मार्क ने 83 की उम्र में न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में अंतिम सांस लेकर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वेटरन एक्टर के निधन की पुष्टि उनके बेटे ने की है। बेटे ने बताया कि मार्क लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे, और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। मार्क के निधन से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। फैंस समेत सितारे भी मार्क को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। 

ब्रायन क्रैंस्टन ने दी मार्क मार्गोलिस को श्रद्धांजलि

मार्क के निधन से ब्रायन क्रैंस्टन सतके में हैं। ‘ब्रेकिंग बैड’ स्टार ने एक्टर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट कर लिखा है, ‘आज एक दोस्त के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है।’ ब्रायन ने आगे लिखा, ‘मार्क मार्गोलिस बहुत ही शानदार इंसान थे। सेट पर काफी मस्ती-मजाक किया करते थे। मैं उन्हें हमेशा याद करूंगा।’

Chandramukhi 2: ‘चंद्रमुखी 2’ से कंगना रणौत का पहला लुक जारी, शाही अंदाज में दिखे एक्ट्रेस के तीखे तेवर

‘ब्रेकिंग बैड’ के लिए हासिल हुआ था यह सम्मान

1939 में फिलाडेल्फिया में जन्मे मार्गोलिस ने एक्टिंग करियर को बढ़ाने के लिए न्यूयॉर्क का रुख किया था। मार्क ने ‘स्कारफेस’, ‘ऐस वेंचुरा: पेट डिटेक्टिव’ और ‘ब्लैक स्वान’ जैसी फिल्मों के साथ-साथ एचबीओ सीरीज ‘ओज’ में सहायक भूमिकाओं के साथ एक चरित्र एक्टर के रूप में सफल करियर बनाया था। वर्ष 2012 में मार्क को ‘ब्रेकिंग बैड’ के लिए एमी के लिए नामांकित किया गया था।

Rashmika Mandanna: इस एक्टर संग रश्मिका ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी? बोलीं- मैं उनकी दीवानी हूं

मार्क मार्गोलिस का परिवार

‘ब्रेकिंग बैड’ और ‘बेटर कॉल शाऊल’ के अलावा मार्क मार्गोलिस ने ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी: एसाइलम’, ‘किंग्स’ और ‘द इक्वलाइजर’ समेत कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम किया था। मार्क ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। साथ ही अपने पीछे 61 वर्षीय पत्नी जैकलीन और इकलौती संतान मॉर्गन समेत तीन पोतों को छोड़ गए हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button