Babil Khan:’मुझे हर रोज स्क्रिप्ट नहीं मिलती कि मैं चुन सकूं’, ओटीटी की दुनिया में काम करने पर बोले बाबिल – Friday Night Plan Star Babil Khan On Working In Ott Says I Do Not Get Scripts Everyday That I Can Choose
बाबिल खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘कला’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले इरफान खान के बेटे बाबिल खान जल्द ही दूसरी फिल्म से धमाल मचाने आ रहे हैं। बाबिल की अगली फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ है। फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो जारी हो गया है, जिसे देखकर फैंस उत्साहित हो उठे हैं। अब हाल ही में, बाबिल ने ओटीटी पर काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।
बाबिल ने साझा किया ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में काम करने का अनुभव
हाल ही में, बाबिल ने ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, मेरी इच्छा कभी ऐसी नहीं थी कि मुझे थिएटर में आना है या बिग स्क्रीन पर आना है। मैं लोगों के दिलों तक पहुंचना चाहता हूं। बाबिल ने आगे कहा कि वह ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं, चाहे उनका काम किसी भी माध्यम से रिलीज हो। उन्हें इस चीज से फर्क नहीं पड़ता है।
अभिनेता को नहीं मिलते ज्यादा ऑफर
बाबिल खान ने यह भी बताया कि उन्हें बड़ी संख्या में ऑफर नहीं मिलते हैं। अभिनेता ने कहा, “मुझे जो मिला मैंने कर दिया। मुझे हर दिन स्क्रिप्ट नहीं मिलती। मुझे भर-भर के ऑफर नहीं आते कि मैं चुन सकूं और तय कर सकूं कि मुझे किस प्रोजेक्ट पर काम करना है। मैंने बहुत सारे ऑडिशंस दिए हैं और जब भी मेरा सिलेक्शन हुआ है, मैं बस स्क्रिप्ट पढ़ता हूं और अगर मुझे यह पसंद आती है, तो मैं इसे करता हूं, चाहे वह कहीं भी रिलीज हो।
इस प्रोजेक्ट में आएंगे नजर
बता दें कि ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ की क्लिप की शुरुआत जूही के जरिए अपने बेटों बाबिल और अमृत जयन से यह कहते हुए होती है कि वे एक रात के लिए बिना निगरानी के रहेंगे क्योंकि वह रात भर पुणे में रुकेंगी। ट्रेलर में दो भाइयों के बीच एक बंधन दिखाया गया है, और बिना निगरानी के छोड़ दिए जाने पर वे कैसे एक क्रेजी प्लान को अंजाम देते हैं यह भी नजर आ रहा है।