Top News
Opposition:31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में हो सकती है ‘india’ की अगली बैठक, उद्धव और शरद करेंगे मेजबानी – India Coalition’s Next Meeting Likely In Mumbai On Aug 31-sept 1: Sources
विपक्षी दलों के नेता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने की संभावना है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बंगलुरु बैठक के प्रारूप पर आयोजित की जाएगी, जिसमें नेता अपनी मुख्य बैठक से पहले 31 अगस्त को अनौपचारिक बातचीत करेंगे।