Entertainment
Chandramukhi 2:’चंद्रमुखी 2′ से सामने आई कंगना के किरदार की झलक, कल इतने बजे मेकर्स रिलीज करेंगे फर्स्ट लुक – Chandramukhi 2 Makers Shares Glimpse Of Kangana Ranaut From Raghava Lawrence Film First Look Release On 5 Aug
कंगना रणौत, चंद्रमुखी 2
– फोटो : social media
विस्तार
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। कंगना रणौत, जाने-माने अभिनेता राघव लॉरेंस के साथ मिलकर अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ के साथ अपने फैंस को डराने के लिए तैयार हैं। जिस दिन से फिल्म की घोषणा की गई थी उसी दिन से फैंस फिल्म से अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे। आज मेकर्स ने फैंस के इस इंतजार को लगभग खत्म कर दिया है। दरअसल, कंगना की एक झलक साझा करते हुए मेकर्स ने यह भी एलान कर दिया है कि ‘चंद्रमुखी 2’ से अभिनेत्री का फर्स्ट लुक कब रिलीज होगा।