Top News

Maharashtra:सीएम शिंदे का उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला, कहा- अब सबको पता चले कि महाराष्ट्र का ‘महा गद्दार’ कौन – Cm Shinde Said It Is Time We Found Out Who Is Maharashtra Maha Gaddar

CM Shinde said It is time we found out who is Maharashtra maha gaddar

एकनाथ शिंदे
– फोटो : Social media

विस्तार


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह पता लगाना चाहिए कि किसने लोगों के जनादेश, बाल ठाकरे की विचारधारा और 25 साल के सहयोगी को धोखा दिया। लेकिन अब समय आ गया है कि सबको पता चले कि महाराष्ट्र का ‘महा गद्दार’ कौन है।

हमें पिछले एक साल से हमें गद्दार कहा जा रहा है

सीएम शिंदे ने विधानसभा में कहा कि पिछले एक साल से हमें गद्दार कहा जा रहा है। अब इसे हमेशा के लिए खत्म करने का समय आ गया है।  जो लोग हम पर ‘गद्दार’ होने का आरोप लगाते हैं, उन्होंने हमसे पत्र लिखकर 50 करोड़ रुपये लौटाने के लिए कहा, मैंने निर्देश दिया है कि इसे वापस किया जाना चाहिए। मैं आपकी संपत्ति पर दावा नहीं करता। मेरी संपत्ति बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा है। सीएम शिंदे पिछले जून में ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को विभाजित करने के बाद पार्टी फंड पर विवाद का जिक्र कर रहे थे।

 महाराष्ट्र का महा गद्दार कौन है

उन्होंने कहा कि यह पता लगाने का समय आ गया है कि महाराष्ट्र का महा गद्दार कौन है। शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे पर राकांपा और कांग्रेस से हाथ मिलाकर अपने पिता की विचारधारा और पुरानी सहयोगी भाजपा को धोखा देने का आरोप लगाया। बता दें कि सीएम शिंदे ने शिवसेना के विधायक तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बना ली थी, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने कई बार शिंदे को गद्दार कहा था। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button