Entertainment

Nora Fatehi:’सिर्फ चार लड़कियां ही कर रहीं फिल्में’, लीड रोल न मिलने पर भड़कीं नोरा फतेही – Nora Fatehi Breaks Silence On Bollywood Filmmakers Casting Says These Same 4 Actress Getting Projects Non-stop


बॉलीवुड में अपने डांस नंबर ‘दिलबर’ से रातोंरात स्टार बनने वाली हॉट एंड सेक्सी गर्ल नोरा फतेही फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना चुकी हैं। नोरा के डांस का आज हर कोई दीवाना है अपने डांस मूव्स और हुस्न से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली नोरा फतेही, अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। उनका नाम विवादों में तो छाया ही रहता है। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी गदर काटती नजर आती हैं। हालांकि उनमें टैलेंट की कमी नहीं। बावजूद इसके उन्हें लीड रोल्स देने में फिल्ममेकर्स अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं। इस बात का जिक्र खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया है। 



नोरा फतेही ने साल 2020 में ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें अभिनय से ज्यादा, फिल्मों में उनके डांस नंबरों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘बाटला हाउस’ में ‘ओ साकी साकी’ तो ‘थैंक गॉड’ में ‘मानिके’ पर परफॉर्म किया था। सभी में उनसे मूव्स को जमकर सराहा गया था।


नोरा फतेही ने कहाकि उन्हें नहीं लगता कि उनके डांस नंबर्स की वजह से फिल्ममेकर्स उन्हें लीड रोल में नहीं लेना चाहते। उन्होंने फिल्म निर्माताओं पर ‘चार लड़कियों’ से आगे न बढ़ने और केवल उन्हें ही अपनी फिल्मों में कास्ट करने का आरोप लगाया। जी हां,  नोरा ने हालही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में, किसी का नाम लिए बिना, इशारा किया कि उन्हें लीड रोल्स नहीं मिले। क्योंकि फिल्ममेकर्स एक दायरे के बाहर नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा कि ‘सिर्फ चार लड़कियां बारी-बारी से फिल्में कर रही हैं और चारों को लगातार प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: वीरप्पन के बहाने खडगे पर निशाना, अपराधी और पुलिस के बीच फंसी हजारों जिंदगियां


नोरा फतेही ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं डांस करती हूं इसलिए वो मुझे कास्ट नहीं करना चाहते। बॉलीवुड में कई ऐसी आइकॉनिक एक्ट्रेसेस हैं, जो बहुत खूबसूरती के साथ डांस करती हैं। और वो डांस नंबर्स में भी कमाल की हैं। तो ये एक अच्छी एक्ट्रेस बनने के लिए पैकेज का हिस्सा मात्र है। एक्ट्रेस के मुताबिक, शायद ये देखा जाता हो कि उनसे अच्छा कौन एक्ट कर सकता है, अच्छे से डायलॉग डिलीवर कर सकता है। किसमें भाषा को अच्छे से बोलने में काबिलियत है। जैसे ही मौका मिलता है, सब टूट पड़ते हैं।’


अपनी बात को जारी रखते हुए नोरा कहती है ‘आज के समय में इंडस्टी में कॉम्पटीशन बढ़ गया है। एक साल में कुछ ही फिल्में आई हैं। और फिल्ममेकर्स अपनी सोच के बाहर देख ही नहीं पाते हैं कि उनके सामने क्या मौजूद है। तो सिर्फ 4 लड़कियां हीं फिल्में कर रही हैं। उन्हें ही बारी-बारी से काम मिल रहा है। फिल्ममेकर्स को भी वही चार याद हैं। वो उसके बाहर सोचते ही नहीं हैं। तो आपका काम है कि उन चार को रोको और पांचवां बनो। साथ ही रोटेशन में भी शामिल हो। और हां, ये काम मुश्किल है लेकिन ऐसा हो रहा है। और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। मुझे बस खुद को साबित करना है, ताकि मैं टिक सकूं। यह अगली चुनौती है।’

यह भी पढ़ें: माइक फेंककर मारने के मामले में कार्डी-बी के खिलाफ नहीं दर्ज होगा मुकदमा, पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button