Entertainment

Krrish 4:’हम तुरंत इस पर काम नहीं शुरू करने वाले हैं…’, राकेश रोशन ने कृष 4 पर दिया बड़ा अपडेट – Krrish 4 Rakesh Roshan Share New Update On Hrithik Roshan Film Said He Is Not Do It Immediately


ऋतिक रोशन के डांस और एक्शन के फैंस दीवाने हैं। वह उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं। उनकी फिल्म कृष को लोगों ने खूब पसंद किया था। जब फैंस में इसकी दीवानगी बढ़ती गई तो मेकर्स इस फिल्म का दूसरा और तीसरा पार्ट भी लेकर आए जो कि लोगों ने खूब पसंद किया था। अब दर्शकों को इस फिल्म के चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। बीते दिनों भी इसके चौथे पार्ट को लेकर कई सारी बातें हो चुकी हैं। इससे पहले ऋतिक रोशन ने पुष्टि की थी कि उनकी सबसे फेमस कृष फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट ट्रैक पर है। अब उनके पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने फिल्म पर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है।



राकेश रोशन ने हाल ही में कृष 4 को लेकर कई बातें बताई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, अभी भी दर्शक उस तरह से सिनेमाघरों में वापस नहीं आ रहे हैं और यह बॉलीवुड के लिए एक बड़ा सवाल है। आज के छोटे बच्चे भी बॉलीवुड नहीं बल्कि हॉलीवुड के सुपरहीरोज की फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं जो कि 500-600 करोड़ के बजट में बनकर तैयार होती हैं। हालांकि इनकी तुलना में बॉलीवुड का बजट काफी छोटा होता है।

इसे भी पढ़ें- Nitin Desai: सीएम एकनाथ शिंदे ने नितिन देसाई को दी श्रद्धांजलि, आज शाम होगा कला निर्देशक का अंतिम संस्कार

 


राकेश रोशन आगे कहते हैं कि हम फिल्म में 10 के बजाय चार एक्शन सीक्वेंस रख लेगें लेकिन फिल्म के सीन की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। फिलहाल हमको यह भी देखना पड़ रहा है कि बजट और अन्य चीजों की व्यवस्था किस तरह से की जाए। दरअसल, आजकल जो बड़ी फिल्में आ रही हैं, वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं। कुछ फिल्में तो निर्माण की लागत तक नहीं निकाल पा रही हैं।


कृष 4 लेकर राकेश रोशन ने आगे कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि फिल्म नहीं बन रही है। यह जरूर आएगी। हम इस दिशा में कदम बढ़ाने को तैयार हैं, लेकिन सिनेमाघरों में फिल्मों की आज की स्थिति देखते हुए हम तुरंत इस पर काम नहीं शुरू करने वाले हैं।’ उन्होंने कहा, ‘1 साल तो नहीं लेकिन शायद उसके बाद कर सकते हैं।’ अब राकेश रोशन के इस बयान से उन फैंस का दिल टूट जाएगा, जो ‘कृष 4’ की राह बेसब्री से देख रहे हैं।


इस बीच, ‘कोई मिल गया’ फिल्म की 20वीं रिलीज एनिवर्सरी मनाने के लिए ये 4 अगस्त को देश भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। ‘कोई मिल गया’ की सफलता के बाद ही कृष की शुरुआत हुई, जो 2006 में रिलीज हुई थी। उसके बाद 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button