Top News

विश्व धर्म संसद:जैन आचार्य लोकेश मुनि वक्ता के रूप में आमंत्रित, शिकागो में 14 अगस्त को है उद्घाटन समारोह – Parliament Of World’s Religions Invites Jain Acharya Lokesh Muni As Speaker At Opening Ceremony In Chicago

Parliament of World's Religions invites Jain Acharya Lokesh Muni as speaker at opening ceremony in Chicago

आचार्य लोकेश मुनि
– फोटो : Social Media

विस्तार


विश्व धर्म संसद ने 14 अगस्त को अपने उद्घाटन समारोह में प्रमुख जैन नेता आचार्य लोकेश मुनि को वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया है। शिकागो में 14 अगस्त से शुरू हो रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम में 80 देशों के करीब 10,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसे दुनिया भर के धार्मिक नेताओं की सबसे बड़ी सभा कहा जाता है। 

अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश मुनि ने एक बयान में कहा कि उन्हें विश्व धर्म संसद से एक ईमेल मिला है, जिसमें उन्हें उद्घाटन समारोह में वक्ता के साथ-साथ प्लेनरी हॉल में आयोजित होने वाले अंतरधार्मिक सत्र में वक्ता बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इसके अलावा वह दो और सत्रों में जलवायु परिवर्तन और विश्व शांति के विषय को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद ने 1893 में विश्व धर्म संसद में भाग लेकर आध्यात्मिक जगत पर एक खास छाप छोड़ी थी। उस समय भी जैन धर्म की ओर से वीरचंद राघवजी गांधी ने भाग लिया था।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button