Entertainment
Nargis Fakhri:’टटलूबाज’ को करियर का बड़ा ब्रेक मानती हैं नरगिस फाखरी, साझा किया सीरीज में काम करने का अनुभव – Nargis Fakhri Opens Up About Joining Tatlubaaz Actress Says Opportunity To Dive Into A Series Was Refreshing
नरगिस फाखरी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह रॉकस्टार, मद्रास कैफे और हाउसफुल तीन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नरगिस फाखरी बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। नरगिस ‘टटलूबाज’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। फैंस भी अभिनेत्री को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। अब हाल ही में, नरगिस ने ‘टटलूबाज’ में काम करने का अपना अनुभव साझा किया है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।