संसद सत्र:’pm सहकारी संघवाद की बात करते हैं, पर देश प्रतिरोधी संघवाद का गवाह बन रहा’; लोकसभा में बोले थरूर – Congress Mp Tharoor Says Pm Talks Of Cooperative Federalism But Coercive Federalism Witnessed In Country
शशि थरूर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली सेवा अध्यादेश की जगह लेने वाले ‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक’ को लोकसभा में गुरुवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल से लेकर कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसे लेकर कहा कि दिल्ली सेवा अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक के जरिये ‘शक्तियों’ के संवैधानिक पृथक्करण में खुलेआम तोड़फोड़ हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहकारी संघवाद की बात करते हैं, जबकि देश प्रतिरोधी संघवाद का गवाह बन रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर लोकसभा में शशि थरूर ने कहा कि प्रस्तावित विधेयक भारतीय गणतंत्र के इतिहास में एक गंभीर अध्याय का प्रतिनिधित्व करता है। यह कई मायनों में हमारी लोकतांत्रिक विरासत और संघवाद की भावना पर हमला है। शशि थरूर ने यह भी कहा कि जब सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबित था, ऐसे समय ठोस नीतिगत बदलाव वाला विधेयक नहीं लाया जाना चाहिए था। उन्होंने दावा किया कि हमने इस सरकार में बार-बार देखा है कि राज्यों की स्वायत्तता को कम करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी सहकारी संघवाद के बारे में बात करते हैं लेकिन हम इसके बजाय जबरदस्ती संघवाद देख रहे हैं जो केंद्र सरकार के हाथों में सारी शक्ति को केंद्रीकृत करना चाहता है। थरूर ने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली से जुड़ा विधेयक संविधान में निहित अधिकारों के बंटवारे के प्रावधानों का उल्लंघन है।