Hockey:pak खिलाड़ी ने कहा- भारत में मिलता है घर जैसा प्यार, पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज बहाल होनी चाहिए – Hockey: Pak Player Rehan Butt Said- We Get So Much Love In India, Bilateral Series With Pakistan Should Happen
भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दो दशक पहले भारतीय रक्षक पंक्ति के खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती बनने वाले पाकिस्तान हॉकी टीम के पूर्व स्टार फॉरवर्ड रेहान बट का कहना है कि दुनिया में सबसे ज्यादा मजा उन्हें भारत में ही खेलने में आया है जहां उन्हें हमेशा घर जैसा प्यार मिला है और अब समय आ गया है कि दोनों एशियाई दिग्गजों के बीच द्विपक्षीय हॉकी बहाल की जाए। तीन ओलंपिक और दो विश्व कप समेत पाकिस्तान के लिए 274 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके रेहान चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आई पाकिस्तानी टीम के कोच हैं। उन्होंने माना कि भारत की मजबूत टीम के सामने उनकी युवा टीम पर बड़ा दबाव रहेगा। दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव की स्थिति में द्विपक्षीय शृंखलाएं बंद हैं। 43 साल के बट इस बात से खुश हैं कि एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की मौजूदा पीढ़ी के खिलाड़ियों को चेन्नई के हॉकी प्रेमी दर्शकों के बीच खेलने का मौका मिलेगा।