रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अपनी कहानी और सीन्स की वजह से लाइमलाइट में है। इस मूवी के जरिए करण जौहर ने बतौर निर्देशक वापसी की है। जहां फिल्म की कहानी को लेकर फैंस मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तो वहीं, इस मूवी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की केमिस्ट्री से ज्यादा धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिप-किस सुर्खियों में बना हुआ है। जब से फिल्म ने पर्दे पर दस्तक दी है, तबसे उनके ऑनस्क्रीन किस ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है। धर्मेंद्र के बाद अब शबाना ने ऑनस्क्रीन किस पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।
शबाना आजमी ने हाल ही में धर्मेंद्र को ऑनस्क्रीन लिप किस करने पर चुप्पी तोड़ी। एक्ट्रेस ने इसे लेकर एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे इतना हंगामा मच जाएगा। जब हम किस करते हैं, तो लोग हंस रहे होते हैं, और हूटिंग कर रहे होते हैं। शूटिंग के दौरान यह कभी कोई मुद्दा नहीं था। यह सच है कि मैंने पहले स्क्रीन पर ज्यादा किस नहीं किया है, लेकिन कौन धर्मेंद्र जैसे खूबसूरत आदमी को किस नहीं करना चाहेगा।’
शबाना आजमी ने धर्मेंद्र संग उनके लिप किस पर पति जावेद अख्तर की प्रतिक्रिया को साझा करते हुए कहा, ‘ओह, उन्हें कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन जिस बात ने उसे परेशान किया वह मेरा राउडी व्यवहार था। पूरी फिल्म के दौरान मैं तालियां बजा रही थी, सीटियां बजा रही थी, चीख- चिल्ला रही थी। इस पर उनका रिएक्शन ऐसा थी कि मैं अपने बगल में बैठी इस महिला को नहीं जानता, जिसने मुझे बेहद खुश किया।’
OMG 2 Trailer: ओएमजी 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, शिवदूत बनकर भक्त को बचाने निकले अक्षय कुमार
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कहानी की बात करें तो यह बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली रानी और पंजाबी परिवार से आने वाले रॉकी के प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों का प्यार परिवारवालों को रास नहीं आता है। इसके बाद रॉकी और रानी एक दूसरे के परिजनों को मनाने में जुट जाते हैं। इस बीच कहानी में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को हंसाते और भावुक भी करते हैं।
Nitin Desai: कला निर्देशक नितिन देसाई ने की थी आत्महत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म के साथ सात वर्ष बाद निर्देशन में वापसी करने वाले करण ने अपनी पुरानी फिल्मों की झलक डाली है। इस रोमांटिक ड्रामा में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे सितारे लीड रोल में हैं।