Entertainment

Gauahar Khan:बेटे ‘जेहान’ के जन्म के बाद गौहर खान की उड़ी रातों की नींद, कहा – ‘खुद के लिए नहीं बचा टाइम’ – Gauahar Khan Complete Routine Changed After The Birth Of Zehaan Says Sleepless Nights No Time Left For Myself


बिग बॉस विनर गौहर खान दो महीने पहले मां बनी हैं। अभिनेत्री और उनके पति जैद दरबार ने पिछले महीने ही अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है। कपल ने अपने बच्चे का नाम जेहान रखा है। ये कपल फिलहाल पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं और अपनी लाइफ के हर अपडेट भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। वहीं न्यू मॉम गौहर खान अपने इंस्टाग्राम पर लगाताक अपने नन्हे प्रिंस जेहान के साथ अपने नए शेड्यूल का एक्सपीरियंस शेयर करती रही हैं।



गौहर ने मदर्स डे पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया था जिसमें बताया था कि कैसे उनकी जिंदगी बेटे के आने के साथ पूरी तरह से बदल गई है। जेहान उन्हें इतना बिजी रखते हैं कि उनके पास खुद के लिए टाइम नहीं है। उन्होंने लिखा था, ‘तो रात के 12 बज चुके हैं, एक न्यू मॉम के रूप में मेरे पहले मदर्स डे का एक दिन बीत चुका है, हां, एक मां के रूप में अपनी पहली पोस्ट के लिए मुझमें ग्लैम होने की एनर्जी नहीं थी’।



गौहर ने ये भी शेयर किया था कि उनकी रातों की नींद उड़ चुकी है. उन्होंने लिखा, “रातों की नींद हराम करने के दौरान आपकी बॉडी के उन हिस्सों से अनबिलिवेबल पसीना टपकता है जिनके बारे में आप नहीं जानते थे, समय का कोई एहसास नहीं होता है, थकान होती है, जीवन और ज्यादा सुंदर नहीं हो सकता! अल्हम्दुलिल्लाह बहुत ग्रेटिट्यूड हूं कि मैं पूरे दिन, हर दे सेल्फ मेड बेस्ड मॉम कम्पटीशन जीत रही हूं! हेहेहे..आपको यह मिल गया मैं सभी न्यू मॉम और पुरानी मांओं को भी अपना प्यार भेज रही हूं’।

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button