Viral:’अपने Ex-बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी से खाना भेजना बंद करो’, फूड डिलीवरी एप की अपील, आई मीम्स की बाढ़ – Food Delivery App Appeals To Lady From Bhopal To Stop Ordering Cod For Ex Tweet Goes Viral News And Updates
फूड डिलीवरी
– फोटो : pixabay
विस्तार
फूड डिलीवरी एप्स के मार्केटिंग के तरीके आमतौर पर लोगों को काफी चौंकाते हैं। खासकर इन कंपनियों के प्रमोशन के तरीके जिस तरह से मजाक और हास्य से भरे होते हैं, वह यूजर्स को काफी लुभाता है। जोमैटो का ऐसा ही एक ट्वीट एक बार फिर वायरल हो रहा है। बीती शाम जोमैटो ने एक ट्वीट किया जिसमें ‘भोपाल की रहने वाली अंकिता’ से अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को खाना न भेजने की अपील की गई है। यह ट्वीट अपने कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।
क्या है जोमैटो का पूरा ट्वीट?
जोमैटो ने अपने ट्वीट में कहा, “भोपाल की अंकिता, कृपया अपने एक्स को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद कीजिए। यह तीसरी बार है, जब वह पैसे देने से इनकार कर रहा है।” अपने अगले ही ट्वीट में जोमैटो ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “कृपया कोई अंकिता को बता दो कि उनके अकाउंट पर कैश ऑन डिलीवरी बंद कर दी गई है। वह पिछले 15 मिनट से एक और ऑर्डर करने की कोशिश कर रही हैं।”
जोमैटो का यह ट्वीट बुधवार से ही लगातार वायरल हो रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि जोमैटो ने जिस भोपाल की अंकिता की बात की है, वह असल व्यक्ति है या कंपनी की मार्केटिंग का तरीका। इसके बावजूद ट्विटर पर यूजर्स ने भी इसके जवाब में कई जबरदस्त बातें लिखीं। इस ट्वीट पर गुरुवार सुबह 8 बजे तक 8 लाख से ज्यादा लोग पढ़ चुके हैं, जबकि करीब 11 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।