Top News:संसद में आज पेश हो सकता है डीपीडीपी विधेयक, हिमाचल-उत्तराखंड समेत 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट – Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 08 August 2023 Updates On Amar Ujala
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि उन्हें बृहस्पतिवार को डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (डीपीडीपी) विधेयक संसद में प्रस्तुत होने की उम्मीद है। वहीं, देश के उत्तर पश्चिम में बुधवार से कई राज्यों में बारिश फिर शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश में शिमला-कालका नेशनल हाईवे-5 का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन से गिर गया है और यातायात बंद हो गया है। इसके अलावा, ज्ञानवापी के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुनाएगी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
आज पेश हो सकता है डीपीडीपी विधेयक
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि उन्हें बृहस्पतिवार को डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (डीपीडीपी) विधेयक संसद में प्रस्तुत होने की उम्मीद है। उन्होंने राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास के इस आरोप को नकार दिया कि डीपीडीपी विधेयक को संचार व आईटी के लिए बनी स्थायी समिति को पहले से दिया गया है। चंद्रशेखर ने कहा, वह गलत जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थायी समिति ने खुद ही नागरिकों की निजता और डाटा संरक्षण विषय का मूल्यांकन किया, पुराने मसौदे को देखा और टिप्पणी की है। पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल-उत्तराखंड समेत 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
देश के उत्तर पश्चिम में बुधवार से कई राज्यों में बारिश फिर शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश में शिमला-कालका नेशनल हाईवे-5 का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन से गिर गया है और यातायात बंद हो गया है। वहीं, उत्तराखंड में अलकनंदा नदी में पुल का एक हिस्सा गिर जाने से नदी की तेज धार में एक मजदूर बह गया। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई। अगले चार दिन भी हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत उत्तर पश्चिम भारत के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
ASI सर्वे पर फैसला आज
ज्ञानवापी के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों ने अपनी दलीलें पेश की थीं। कोर्ट के आदेश पर हाजिर हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अतिरिक्त महानिदेशक ने सर्वेक्षण में अपनाई जाने वाली तकनीक से कोर्ट को रूबरू करवाया था। पढ़ें पूरी खबर
सोशल मीडिया के ‘दंगाइयों’ ने दिनभर उड़ाईं अफवाहें
राजधानी में बुधवार को सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर कुछ इस कदर चला कि लोग बुरी तरह दहशत में आ गए। दंगे के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर चलने लगे। इन वीडियो को देखकर लोगों की चिंता बढ़ गई। आलम यह था कि संवेदनशील उत्तर-पूर्वी दिल्ली और बाहरी जिले में सड़कों पर चहल-पहल भी कम हो गई। रिश्तेदारों ने भी एक-दूसरे को कॉल कर खैरियत लेना शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर