Entertainment
R Madhavan:आर माधवन के बेटे ने मलेशिया में भारत के लिए जीते पांच गोल्ड मेडल, खुशी से फूले नहीं समा रहे एक्टर – R Madhavan Feeling Proud As His Son Vedaant Wins 5 Gold Medals For India At Malaysia Swimming Championship
आर माधवन, बेटा वेदांत माधवन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता आर माधवन साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। अपनी दमदार अदाकारी से वह दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। दिल जीतने के मामले में अभिनेता के बेटे भी कुछ कम नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे वेदांत ने अदाकारी में नहीं, बल्कि खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीता है और देशभर को गौरवान्वित किया है। आर माधवन के बेटे वेदांत ने देश के साथ-साथ अपने पिता का सिर फख्र से ऊंचा कर दिया है। अभिनेता अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।