कैमरून में बच्चों की मौत का मामला:मध्य प्रदेश में कफ सिरप बनाने वाली कंपनी की फैक्टरी सील, मुकदमा दर्ज – Govt Orders Cough Syrup Company Linked To Cameroon Child Deaths To Stop Manufacturing Case Registered In Mp
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
कैमरून में भारत निर्मित कफ सिरप पीने से छह बच्चों की मौत के मामले में केंद्र सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने मध्य प्रदेश में कफ सिरप बनाने वाली कंपनी को तत्काल दवा उत्पादन बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद राज्य सरकार के औषधि नियंत्रक विभाग ने कंपनी की फैक्टरी को सील कर मुकदमा दर्ज कराया है।
पिछले माह अफ्रीकी देश कैमरून में भारत निर्मित कफ सिरप पीने से छह बच्चों की कथित तौर पर मौत होने का मामला सामने आया था। इसे लेकर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की टीम ने मध्य प्रदेश स्थित रीमैन लैब्स कंपनी की फैक्टरी में निरीक्षण किया। संबंधित बैच से जुड़ी दवाओं की केंद्रीय प्रयोगशाला में जांच कराई और रिपोर्ट के आधार पर कंपनी के खिलाफ उत्पादन बंद करने का आदेश दिया।
भारत में निर्मित कफ सिरप की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करने का यह चौथा मामला है। जिसके चलते ‘दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में भारत की छवि को नुकसान पहुंचा। इसके बाद सरकारी एजेंसियों ने दवा कंपनियों पर निगरानी बढ़ा दी है। इसी के बाद यह कार्रवाई हुई है। सीडीएससीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के नियामक संगठन ने मिलकर इस मामले में जांच की है। जांच में संबंधित बैच से जुड़ी दवाओं में कुछ विषैले पदार्थ भी मिले हैं।