Study:गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे राज्य जाने को मजबूर ग्रामीण इलाकों के 63% लोग, अध्ययन में खुलासा – 63 Per Cent People From Rural Areas Go To Other States For Treatment Of Serious Diseases: Report
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के साठ फीसदी से ज्यादा लोग गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं। एक अध्ययन रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है।
‘स्टेट ऑफ हेल्थकेयर इन रूरल इंडिया-23’ नाम के सर्वेक्षण में 20 राज्यों के 6,478 लोगों से बातचीत की गई। इसमें कहा गया है कि उत्तरी क्षेत्र के 60 फीसदी लोग बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्य जाते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अखिल भारतीय स्तर पर ग्रामीण भारत का 10 फीसदी से कुछ अधिक हिस्सा गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाता है।
‘ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया और संबोधि रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड’की स्टडी में पाया गया कि इलाज के लिए ज्यादातर लोग सरकार संचालित द्वितीय स्तर के स्वास्थ्य केंद्र (करीब 60 फीसदी) में जाते हैं जबकि 22 फीसदी निजी केंद्रों और करीब पांच फीसदी लोग निजी डॉक्टरों से इलाज कराते हैं। इसमें कहा गया है कि पूर्वोत्तर राज्यों में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ‘पलायन’ को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं और इस क्षेत्र से सर्वेक्षण में शामिल 73 फीसदी लोगों ने कहा कि वे बेहतर उपचार की तलाश में अपने राज्यों से बाहर जाते हैं।