राजकुमार राव की अपकमिंग वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस सीरीज के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए इसका खुलासा किया है। क्राइम-रोमांटिक-ड्रामा सीरीज में राजकुमार के साथ दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, गुलशन देवैया और टीजे भानु लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में, इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है।
‘गन्स एंड गुलाब्स’ के ट्रेलर की शुरुआत एक्शन और कॉमेडी सीन से होती है , जिसमें दोनों की जबरदस्त झलकियां हैं। इसके बाद दिवंतग अभिनेता सतीश कौशिक की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है। अभिनेता कहते हैं कि गुलाबगंज की पावन धरती पर आपका स्वागत है। इसके बाद से मजेदार एक्शन ड्रामा देखने को मिलता है।
Filmy Wrap: अस्पताल में भर्ती हुईं अदा शर्मा और गदर 2 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
राजकुमार राव की इस वेब सीरीज में साउथ अभिनेता दुलकर सलमान भी गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। अभिनेता का एक्शन अवतार फैंस का दिल जीत रहा है। वहीं, कई लोग दुलकर सलमान के कॉमिक टाइमिंग की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके बाद ट्रेलर में पाना टीपू यानी राजकुमार राव की जोरदार एंट्री होती है।
Siddaramaiah biopic: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की बायोपिक पर आया नया अपडेट, दो भागों में बनेगी फिल्म
गौरतलब है कि ‘गन्स एंड गुलाब्स’ की कहानी एक शहर गुलाबगंज की है। इस सीरीज में 1990 के दशक के बॉलीवुड की झलक है। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शहर में ड्रग डील से लेकर एक्शन, मर्डर, पॉलिटिक्स और कुछ न कुछ बवाल होता ही रहता है। इसके अलावा ट्रेलर में राजकुमार अपने जबर्दस्त रोमांस कॉमेडी और भरपूर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
Nargis Fakhri: धीरज धूपर के साथ OTT डेब्यू करेंगी नरगिस फाखरी, वाराणसी में शुरू हुई सीरीज ‘टटलूबाज’ की शूटिंग
आपको बता दें कि ‘गन्स एंड गुलाब्स’ वेब सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, टीजे भानु और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इन सबके अलावा दिवंगत सतीश कौशिक की आखिरी परफॉर्मेंस भी इसमें आप देख सकते हैं। फैंस दिवंगत अभिनेता को स्क्रीन पर देखकर काफी उत्साहित हो रहे हैं।