Sports

Badminton:त्रीसा-गायत्री का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीत से आगाज, कनाडा की जोड़ी को सीधे गेमों में हराया – Treesa Jolly Gayatri Gopichand Starts With A Win In The Australian Open Defeating The Canadian Pair In Straigh

Treesa Jolly gayatri gopichand starts with a win in the Australian Open defeating the Canadian pair in straigh

त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद
– फोटो : Social Media

विस्तार


राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने कैथरीन चोई और जोसेफाइन वू की कनाडा की जोड़ी को मंगलवार को यहां सीधे गेम में हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई। त्रीसा और गायत्री की दुनिया की 17वें नंबर की जोड़ी ने पहले दौर में चोई और वू की दुनिया की 29वें नंबर की जोड़ी को 21-16 21-17 से हराया। 

भारतीय जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन इसके अलावा हाल में वह किसी टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ी। त्रीसा और गायत्री की अगले दौर में हालांकि राह आसान नहीं होगी। इस भारतीय जोड़ी को अगले दौर में मायु मात्सुमोतो और वकाना नागाहारा की जापान की दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी से भिड़ना है। 

चार साल बाद टूर्नामेंट में खेल रही अश्विनी पोनप्पा और उनकी जोड़ीदार तनीषा क्रास्टो को फेब्रियाना विपुजी कुसुमा और एमेलिया कहाया प्रातिवी की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 11-21 21-14 17-21 से हार झेलनी पड़ी। एन सिक्की रेड्डी और ए सारा सुनील की महिला युगल जोड़ी को भी सू यिन हुई और ली चीह चेन की ताइवान की जोड़ी के खिलाफ पहले दौर में 14-21 17-21 से हार झेलनी पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button