Entertainment
Vahbiz Dorabjee:’बार्बी नहीं भैंस है…’, बॉडी शेमिंग करने वालों पर वाहबिज का फूटा गुस्सा, दिया मुंहतोड़ जवाब – Television Actress Vahbiz Dorabjee Slammed Those Who Body Shamed Her In Latest Barbie Video
वाहबिज दोराबजी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
टीवी शो ‘प्यार की ये एक कहानी’ में पंक्षी का किरदार निभाकर घर घर मशहूर होने वाली वाहबिज दोराबजी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। वाहबिज टीवी के कई हिट शो में काम कर चुकी हैं। वो बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन अक्सर वजन को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने लेटेस्ट बार्बी ट्रेंड पर एक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वहीं वाहबिज ने अब ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।