Dc Open:हूटिंग से बचने के लिए डब्ल्यूटीए दे रहा जानकारी, यूक्रेन-बेलारूस के खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे – Dc Open Wta Giving Information To Avoid Hooting, Ukraine-belarus Players Will Not Shake Hands
टीसी ओपन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
डीसी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के बीच मैच से पहले ही दर्शकों को बता दिया गया था कि दोनों खिलाड़ी मैच के बाद एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाएंगे। टेनिस में मैच समाप्त होने के बाद खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते हैं लेकिन स्वितोलिना और अजारेंका ने केवल चेयर अंपायर से हाथ मिलाया। डब्ल्यूटीए दर्शकों पहले सूचित करने का एहतियात इसलिए बरत रही है ताकि किसी भी देश के खिलाड़ी को हूटिंग का सामना न करना पड़े।
हाल में कुछ अन्य टूर्नामेंटों में जो दर्शक युद्ध के कारण दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच अघोषित टकराव को लेकर अवगत नहीं थे, उन्होंने यूक्रेन के खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने की आलोचना भी की। विंबलडन में बेलारूस की अजारेंका यूक्रेन की स्वितोलिना से हार के बाद नेट पर हाथ मिलाने के लिए नेट पर नहीं गई थी। उसका कहना था कि जब मुझे पता है कि स्वितोलिना नेट पर मुझसे हाथ मिलाने नहीं आएगी तो जाने से क्या फायदा।
स्वितोलिना ने सोमवार को खेले गए पहले दौर के इस मैच में 7-6 (2), 6-4 से जीत दर्ज की। यूक्रेन में युद्ध के दौरान स्वितोलिना और उनके देश की अन्य खिलाड़ियों ने रूस और बेलारूस की अपनी प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने से परहेज किया है। रूस ने फरवरी 2022 में बेलारूस की मदद से यूक्रेन पर हमला किया था और यह युद्ध अभी जारी है। स्वितोलिना ने बाद में कहा, ‘यह सही फैसला है। मैंने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) से कहा कि वह यूक्रेन के खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान करे और उसने ऐसा किया।’
विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वालीं स्वितोलिना का कहना है कि दर्शकों को पहले इस बाबत बता देना एक अच्छा निर्णय है। ऑल इंग्लैंड क्लब ने ऐसा करने से मना कर दिया था लेकिन डब्ल्यूटीए चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी स्टीव साइमन ने स्वितोलिना को आश्वासन दिया था कि दर्शकों को पहले बता दिया जाएगा। पहले दौर के अन्य मैचों में गत चैंपियन ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली डेनिएल कोलिन्स को 6-1, 6-3 से हराया।
लॉरेन डेविस ने 2017 यूएस ओपन चैंपियन स्लोने स्टीफंस को 7-6, 3-6,6-1 से हरा दिया। बेलिंडा बेनसिच की प्रतिद्वंद्वी अनास्तासिया पोटापोवा के मैच से रिटायर होने के कारण अगले दौर में पहुंच गईं। पुरुषों के वर्ग में मैकेजी मैक्डोनाल्ड ने डिएगो श्वेट्जमैन को 6-3, 6-3 से हरा दिया। असलान कारातसेव ने न्यूजीलैंड के किरणपाल पन्नू को 7-6, 6-1 से पराजित किया।
मैंने डब्ल्यूटीए से कहा था कि उसे यूक्रेनी खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के निर्णय का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने ऐसा ही किया।- एलिना स्वितोलिना, यूक्रेन
मुझे परवाह नहीं है। हम कब तक यही सब बातें करते रहेंगे। क्या लोगों को यह ठीक लगेगा कि एक ही चीज का संदेश आप बार-बार दिए जा रहे हो।-विक्टोरिया अजारेंका, बेलारूस
स्कोर बोर्ड पर लिखा था यह संदेश
मैच समाप्ति के बाद खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे। हम इस मुश्किल हालात में दोनों खिलाड़ियों के प्रति आपके बरते सम्मान का स्वागत करते हैं।