Top News

Supreme Court:अनुच्छेद 370 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई जारी, पांच जजों की संविधान पीठ के सामने मामला – Supreme Court Article 370 Jammu And Kashmir Special Status Hearing Cji Dy Chandrachud News And Updates

Supreme Court Article 370 Jammu and Kashmir Special Status hearing CJI DY Chandrachud news and updates

सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के विशेष दर्जे को निरस्त करने के खिलाफ लगाई गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई शुरू हो गई है। पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई थी। सरकार के इस कदम के खिलाफ कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर हुईं, जिस पर पांच सदस्यीय संविधान पीठ बुधवार से सुनवाई शुरू कर दी। 

दो दिन छोड़कर हर दिन सुनवाई

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पांच सदस्यीय बेंच की अध्यक्षता कर रहे हैं। बेंच में मुख्य न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआई गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत शामिल हैं। बता दें सोमवार और शुक्रवार छोड़कर रोजाना मामले की सुनवाई की जाएगी। सोमवार और शुक्रवार को सिर्फ नई याचिकाओं की सुनवाई होती है न कि नियमित मामलों की। बेंच ने 11 जुलाई को विभिन्न पक्षों द्वारा लिखित प्रस्तुतियां और सुविधा संकलन दाखिल करने की समय सीमा 27 जुलाई तय की थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button