बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर को कंगना रणौत के मामले में अंधेरी कोर्ट ने समन जारी किया था। अब गीतकार ने इसके खिलाफ सेशन कोर्ट का रुख किया है। अब सेशन कोर्ट में 8 अगस्त को मामले की सुनवाई होनी है। दरअसल, कंगना रणौत द्वारा जावेद अख्तर के खिलाफ दायर शिकायत में गीतकार को कोर्ट ने तलब किया था, जिसमें आईपीसी के तहत आपराधिक धमकी और एक महिला की विनम्रता का अपमान करने के आरोप शामिल हैं। उन्हें 5 अगस्त को अंधेरी कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था। इसी को चुनौती देते हुए वह सेशन कोर्ट गए थे।
बता दें कि यह काफी पुराना 5 अगस्त 2021 का मामला है। इस दौरान कंगना रणौत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जावेद अख्तर ने उनपर ऋतिक रोशन से माफी मांगने का दबाव डाला था। कंगना के इस बयान के बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। यह ऋतिक रोशन के साथ उनके सार्वजनिक विवाद के दौरान की बात थी, जिनके साथ कंगना ने उस वक्त रिश्ते में होने की बात कही थी। इसके बाद कोर्ट ने बीते दिनों गीतकार के ऊपर से जबरन वसूली समेत चार और आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस मुद्दे में जबरन वसूली का कोई मामला नहीं बनता है।
इसे भी पढ़ें- Ananya Pandey: 14 साल बड़े एक्टर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करने पर बोलीं अनन्या, ‘मुझे नहीं लगता यह आज का इशू है’
इस मामले में पूर्व में हुई सुनवाई में डॉ रमेश अग्रवाल, जो जावेद अख्तर, कंगना रणौत और रोशन परिवार के चिकित्सक हैं, को गवाह के रूप में अदालत में बुलाया गया था। उन्होंने बताया था कि बैठक अख्तर, कंगना और उनकी बहन रंगोली के बीच हुई थी जहां वह भी मौजूद थे। उन्होंने अदालत को यह भी बताया था अख्तर ने उनसे अभिनेताओं के बीच के मुद्दों के बारे में बात की थी और बताया था कि उन्हें कैसे समझौते पर पहुंचना चाहिए।
वहीं जावेद अख्तर कंगना द्वारा दिए बयानों को मजिस्ट्रेट के सामने खारिज कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, मेरे ऊपर लगे सारे आरोप झूठे हैं। क्योंकि मैं लखनऊ से हूं, जहां पर तू नहीं बल्कि आप कहने का रिवाज है, फिर चाहे कोई आपसे छोटा ही क्यों ना हो…ऐसे में मैं अपने ऊपर लगे उन सभी आरोपों को सुनकर काफी हैरान हूं।’