Uddhav Thackeray:ठाकरे का भाजपा पर बड़ा हमला, बोले- हनुमान चालीसा पढ़ने वाले मस्जिदों में कव्वाली सुनते हैं – Uddhav Thackeray Says On One Hand They Read Hanuman Chalisa And On Other Hand They Go To Mosques Listen Qawali
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
– फोटो : Twitter
विस्तार
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर एक बार फिर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हर बार मुझ पर आरोप लगाया जाता है कि मैं कांग्रेस के साथ गया और हिंदुत्व छोड़ दिया, क्या कांग्रेस में कोई हिंदू नहीं है? भाजपा-आरएसएस का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हिंदुत्व ‘गौमूत्रधारी हिंदुत्व’ है, उन्होंने संभाजीनगर में उस जगह पर गोमूत्र छिड़का जहां हमने अपनी जनसभा की थी।
आगे कहा कि उन्हें थोड़ा गोमूत्र पीना चाहिए था, वे समझदार हो गए होंगे, हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद के बारे में है। साथ ही कहा कि एक तरफ वे हनुमान चालीसा पढ़ते हैं और दूसरी तरफ मस्जिदों में जाकर कव्वाली सुनते हैं, क्या यही उनका हिंदुत्व है? ये यूपी में जाकर उर्दू में मन की बात करते हैं, क्या यही इनका हिंदुत्व है? हमारा हिंदुत्व देश के लिए जान कुर्बान करने वाला है।
राज्य में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश हुई जिससे किसान मायूस हैं लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री दर्शन के लिए अयोध्या गए। अगर वे राम भक्त होते और उनके खून में हिंदुत्व होता तो वे सूरत और गुवाहाटी नहीं जाते, अयोध्या जाते। जब सीएम थे तब क्या फडणवीस अयोध्या गए थे?