Badminton Ranking:प्रणय बैडमिंटन रैंकिंग में नौवें और लक्ष्य 11वें स्थान पर, सिंधू 17वें स्थान पर बरकरार – Badminton Ranking: Prannoy Ranked Ninth And Lakshya 11th In Badminton Rankings, Sindhu Retained At 17th
लक्ष्य सेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की नवीनतम विश्व रैंकिंग में मंगलवार को क्रमश: नौवें और 11वें स्थान पर पहुंच गए। प्रणय जहां एक स्थान आगे बढ़े हैं वहीं सेन की रैंकिंग में दो स्थान का सुधार हुआ है।
प्रणय पिछले सप्ताह टोक्यो में जापान ओपन के सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन जबकि सेन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हार गए थे। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत भी एक पायदान आगे 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ चार पायदान चढ़कर 50वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।
ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू पहले की तरह 17वें स्थान पर बनी हुई हैं जबकि सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी दूसरे स्थान पर है। त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गई है।