Pm Modi:पीएम मोदी बोले- रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं तक सरकार की बात पहुंचाएं सांसद, पढ़िए पूरा मामला – Pm Modi Said Mp Should Convey The Government Message To Muslim Women On Rakshabandhan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : PTI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने के उनकी सरकार के फैसले से मुस्लिम महिलाओं में सुरक्षा की समग्र भावना बढ़ी है। मोदी ने भाजपा नेताओं से रक्षाबंधन के मौके पर मुस्लिम महिलाओं तक अपनी बात पहुंचाने को कहा।
सूत्रों के मुताबिक मोदी ने सोमवार रात प.बंगाल, ओडिशा और झारखंड के भाजपा नीत राजग सांसदों की एक बैठक में यह बात कही। मोदी ने कहा, तीन तलाक को अपराध बनाने के फैसले ने मुस्लिम महिलाओं के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। बैठक में कुछ सांसदों ने कहा, प्रधानमंत्री ने उनसे रक्षाबंधन के दौरान कार्यक्रम आयोजित कर अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं तक पहुंचने के लिए कहा है।
सीबीएफसी, सलाहकार पैनल में शामिल की जाएं एक तिहाई महिला सदस्य
एक संसदीय पैनल ने 12 सदस्यीय केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) और सलाहकार पैनल में एक तिहाई महिला सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य बनाने की सिफारिश की। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने सीबीएफसी के कामकाज की समीक्षा पर अपनी रिपोर्ट में बोर्ड को और अधिक समावेशी बनाने के लिए आम जनता के सदस्यों को शामिल करने का सुझाव दिया। बोर्ड वर्तमान में 12 सदस्यों और 963 सलाहकार के साथ काम कर रहा है। इसमें कहा गया कि बोर्ड के कामकाज में कोई समस्या नहीं देखी गई है और बोर्ड में महिलाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है। फिर भी समिति का मानना है कि सीबीएफसी और सलाहकार पैनल में एक अनिवार्य रूप से एक तिहाई महिला सदस्यों को शामिल किया जाए।