Entertainment
Taapsee Pannu:अपने ही बर्थडे पार्टी में रोस्ट हो गईं तापसी पन्नू, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान – Bollywood Actress Taapsee Pannu Roasted By Comedians In Her Own Birthday Party See Video
तापसी पन्नू
– फोटो : social media
विस्तार
एक अगस्त को अपना 36वां जन्मदिन मना रहीं तापसी पन्नू ने अपने इस खास दिन के लिए एक स्पेशल पार्टी का आयोजन किया था। अपने इस बर्थडे को उन्होंने थोड़ा हटके मनाने का फैसला किया। दरअसल, इस पार्टी में रोस्ट सेशन भी शामिल था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कुछ कॉमेडियन उन्हें रोस्ट करते नजर रहे हैं।