Top News
Nia:राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एचयूटी आतंकी मॉड्यूल मामले में की एक और गिरफ्तारी, भोपाल-हैदराबाद में था सक्रिय – Nia Makes Another Arrest In Hut Terror Module Case In Hyderabad
एनआईए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंतरराष्ट्रीय कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़े एक आतंकवादी मॉड्यूल की गैरकानूनी गतिविधियों के सिलसिले में मंगलवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी भोपाल और हैदराबाद में सक्रिय था। एजेंसी ने बताया कि एचयूटी के फरार सदस्य सलमान को तेलंगाना के हैदराबाद से छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया, जहां वह राजेंद्र नगर इलाके में छिपा हुआ था।