Sports

Video:पाकिस्तान हॉकी टीम अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंची, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में लेगी हिस्सा – Video Watch Pakistan Hockey Team Reaches India Via Attari-wagah Border To Participate Asian Champions Trophy

Video watch Pakistan hockey team reaches India via Attari-Wagah Border to participate Asian Champions Trophy

अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान हॉकी टीम सोमवार (एक अगस्त) को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंची। पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2011 से हर साल एशियाई हॉकी महासंघ द्वारा किया जाता है। इसमें एशिया की शीर्ष छह हॉकी टीमें शामिल होती हैं। यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में होता है। इस बार चेन्नई को इसकी मेजबानी मिली है। वहां तीन से 12 अगस्त तक यह टूर्नामेंट चलेगा।

इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से सबसे सफल टीमें हैं। दोनों ने तीन-तीन बार खिताब पर कब्जा किया है। भारत 2011 और 2016 में जीता है। वहीं, पाकिस्तान ने 2012 और 2013 में जीत हासिल की थी। 2018 में दोनों टीमें संयुक्त विजेता बनी थीं और पिछली बार 2021 में दक्षिण कोरिया ने खिताब पर कब्जा किया था। यह पहला अवसर है जब भारत टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इस बार भारत-पाकिस्तान के अलावा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और मलयेशिया की टीमें खेलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button