Amit Shah:एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा के लिए मनाया जा रहा ‘विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह’, अमित शाह ने दी बधाई – Home Minister Amit Shah Congratulate Bcas On Occasion Aviation Security Week Know About This
दिल्ली एयरपोर्ट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) सोमवार से एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक (विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह) मना रहा है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीसीएएस को एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक के अवसर पर बधाई दी। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सप्ताह भर चलने वाला उत्सव, हमारे विमानन प्रतिष्ठानों को पहले से अधिक सुरक्षित बनाए।’
सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने के लिए किया जा रहा आयोजन
बता दें कि विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह का आयोजन करने वाली संस्था ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी, भारत में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों की सुरक्षा से संबंधित मानकों और उपायों को निर्धारित करने का काम करती है। सिविल एविएशन कल्चर वीक का आयोजन आम लोगों को हवाई अड्डों की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरुक करने के उद्देश्य किया जा रहा है।
My heartiest congratulations to the Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) on the occasion of Aviation Security Culture Week. May the weeklong celebration leave them with a renewed commitment to making our aviation installations more secure and safe than ever before. https://t.co/dQZSGH15LQ