Entertainment

Ashwiny Iyer Tiwari:हुमा की तारीफ करती नजर आईं अश्विनी अय्यर, बोलीं- ‘तरला’ के लिए वही थीं पहली पसंद – Ashwiny Iyer Tiwari Praised Huma Qureshi For Tarla Says Women In My Films Get Equal Importance As Men


अश्विनी अय्यर तिवारी इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर और राइटर हैं। बीते महीने उनकी फिल्म ‘तरला’ रिलीज हुई, जो दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्म को मिले बेशुमार प्यार से अश्विनी अय्यर काफी खुश हैं। बता दें कि यह फिल्म दिवंगत शेफ तरला दलाल की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें हुमा कुरैशी ने लीड रोल अदा किया है। हाल ही में अश्विनी अय्यर ने कहा कि उनकी योगा क्लास से लेकर हर जगह लोगों ने उन्हें ‘तरला’ को लेकर बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।



अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा, ‘अनजान लोगों से मिली इतनी अच्छी प्रतिक्रिया से मैं अभिभूत हूं। लोगों का कहना है कि यह शानदार फिल्म है’। अश्विनी अय्यर से पूछा गया कि क्या ‘तरला’ के लिए हुमा कुरैशी पहली पसंद थीं? इस पर उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल! हमने उनकी ‘महारानी’ देखी थी। इसे देखने के अगले ही दिन मैंने उन्हें मैसेज भेजा और कहा, ‘मेरे पास तुम्हारे लिए एक स्क्रिप्ट है। क्या इसे पढ़ना चाहोगी?’  इसके बाद हुमा ने इस पर सहमति जताई’। अश्विनी अय्यर का कहना है कि हुमा बहुत मेहनती एक्ट्रेस हैं’।



बता दें कि अश्विनी अय्यर की फिल्मों में महिलाओं के किरदार पर खास फोकस होता है। ‘निल बटे सन्नाटा’ से ‘पंगा’ तक इसका सबूत हैं। इस बारे में प्रोड्यूसर का कहना है, ‘मैं सिर्फ एक स्टोरीटेलर हूं और अलग-अलग कहांनियां कहने की कोशिश करती हूं। यह कोई जानबूझकर किया गया प्रयास नहीं है, बल्कि मैं ऐसी कहानियां लोगों तक पहुंचाना चाहती हूं, जिनके केंद्र में महिला पात्र हों। मेरा फोकस हमेशा इस बात पर रहता है कि मेरी फिल्मों में महिलाओं को पुरुषों के बराबर ही महत्व मिले’।

OMG 2: बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड से पास हुई ‘ओएमजी 2’, अक्षय कुमार की फिल्म को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button