Top News

Karnataka:’हमें 150 सीटें जीतनी होंगी, वरना भ्रष्ट भाजपा अगली सरकार चुरा लेगी’, नेताओं से बोले राहुल गांधी – Congress Must Aim For 150 Seats Or Else Corrupt Bjp Will ‘steal’ Next Govt In Karnataka: Rahul Gandhi

Congress must aim for 150 seats or else corrupt BJP will 'steal' next govt in Karnataka: Rahul Gandhi

राहुल गांधी (फाइल)
– फोटो : बासित जरगर

विस्तार

कर्नाटक की 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होना है। ऐसे में सभी सियासी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस के पक्ष में मजबूत लहर है। हालांकि, उन्होंने अपने नेताओं यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पार्टी कम से कम 150 सीटें जीते ताकि भ्रष्ट भाजपा अगली सरकार को न चुरा सके।

उन्होंने सभी को यह भी याद दिलाया कि पार्टी के लोगों का कर्तव्य है कि वे नफरत, हिंसा और देश के संस्थानों पर हमलों के बीच आरएसएस और भाजपा से भारत के विचार की रक्षा करें। कांग्रेस नेता दिल्ली लौटने से पहले कोलार, बेंगलुरु और बीदर में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम में कर्नाटक पहुंचे।

इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन करने के बाद गांधी ने कहा, हममें से ज्यादातर लोग जानते हैं कि नफरत और हिंसा, संस्थानों पर हमले के मामले में भाजपा देश के साथ क्या कर रही है।  ये ऐसी चीजें हैं जो हर किसी को दिखाई देती हैं।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button