Entertainment

Sr Prabhu:’सुपरस्टार्स का दौर हुआ खत्म’, कैथी फिल्म निर्माता ने रजनीकांत के बयान पर विचार साझा कर छेड़ी बहस – Sr Prabhu Kaithi Joker Movie Producer Claims Era Of One Superstar Is Over In Tamil Industry Know In Detail

SR Prabhu Kaithi Joker movie producer claims era of one superstar is over in Tamil industry know in detail

एसआर प्रभु
– फोटो : social media

साउथ सिनेमा के थलाइवा के नाम से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां एक तरफ उनकी फिल्म ‘जेलर’ रिलीज की ओर बढ़ रही है, वहीं फिल्म ‘कैथी’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने खुलासा किया कि वह नहीं चाहते कि निर्देशक उन्हें सुपरस्टार कहें और उन्होंने डायरेक्टर्स को ऐसा करने से मना किया है। लेकिन कोई भी इसे हटाना नहीं चाहता है। रजनीकांत की बात पर अपनी राय रखते हुए निर्माता एसआर प्रभु ने ट्विटर पर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सुपरस्टार्स का दौर खत्म हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button